जैस्मिन वालिया की जीवनी परिचय | Jasmin Walia Biography in Hindi  

Jasmin Walia Biography in Hindi, Jasmin Walia Age, height, weight, family, boyfriend, career, Singing and acting career, Net Worth Income & more…

Jasmin Walia Biography in Hindi  

जैस्मिन वलिया ब्रिटिश की एक प्रसिद्ध सिंगर और टीवी अभिनेत्री है। जिहोने ब्रिटिश के कई टेलीविजन शो में काम कर चुकी है और सुपरहिट गाने गा चुकी है। भारत में उनका प्रसिद्ध एक बॉलीवुड फिल्म “सोनू की टैटू की स्वीटी” के सॉन्ग बम डिग्गी डिग्गी बम सोंग्स रिलीज होने के बाद भारत में विवाह काफी प्रसिद्ध होगी। यह गाने को यूट्यूब पर अब तक एक बिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है और पहले तीन दिनों में ही एक मिलियन पर कर गई थी। 

जैस्मिन वलिया का जीवनी परिचय (Jasmin Walia Wikipedia Hindi)

जैस्मिन वलिया का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Jasmin Walia Birth and Early Life)

जैस्मिन वलिया का जन्म 23 मई 1992 को शनिवार के दिन उनका जन्म यूनाइटेड किंगडम, एसेक्स, चिगवेल में एक  सीख परिवार में हुआ था। उनके बड़े भाई का नाम डैनी वालिया है। बचपन से ही उन्हें अभी नहीं करने और गाना गाने का बहुत शौक था हावड़ा स्कूल के टाइम में मुझे छोटे-मोटे स्टेज शो में भाग लिया करती थी।

जैस्मिन वलिया का बॉयफ्रेंड(Jasmin Walia Girlfriend)

जैस्मिन वलिया का बोयफ्रेंड का नाम रॉस वर्सविक है यह एक टेलीविजन अभिनेता है और इन दोनों का  मुलाकात पहली बार किसी टीवी शो के सेट पर हुआ था। फिलहाल जैस्मिन और रॉस के बीच कोई रिश्ता नहीं है वह दोनों कब ब्रेकअप हो चुका है।

जैस्मिन वलिया और हार्दिक पांडिया का लव अफेयर (Jasmin Walia hardik pandya love affair)

जैस्मिन वलिया का लव अफेयर आज कल भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ बताई जा रही है। दरअसल हार्दिक पांड्या की एक्स वाइफ नताशा स्टेंकोविच से तलाक होने के कुछ महीने बाद से चल रही है। जैस्मिन वलिया को कई बार हार्दिक पांड्या के साथ देखा जा चुका है इस कारण से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है । 

जैस्मिन वलिया का करियर (Jasmin Walia career) 

जैस्मिन वलिया मैं अपनी करियर की शुरुआत बताओ एक एक्ट्रेस के रूप में किया फिर आगे चलकर उन्होंने सिंगिंग में भी अपना किस्मत और माया और वह सफल रही। वह मुख्य रूप से ब्रिटिश के टेलीविजन शो में काम करती है।

जैस्मिन वलिया का TV डेव्यू ( Jasmine Walia TV debut)

अभिनेत्री जैस्मिन वलिया ने टेलीविजन केरियर की शुरुआत 2000 में ही एक चाइल्ड ऐक्टर के रूप में किया था पर मुख्य भूमिका में काम करने का मौका वर्ष 2012 में टेलिविजन शो The only way Is Essex – series 7 से की और पहले ही टीवी शो से लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हो गई। यह एक ब्रिटेन का टीवी शो है। यह उनका पहला टीवी शो था लेकिन फिर भी उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला और इनका यह स्टेज सुपरहिट रही। 

उसके बाद वर्ष 2015 के अंत में अस्काई वन के द्वारा निर्देशित किए गए ब्रिटिश टेलीविजन शो “देशी रास्कल्स 2” में काम करने का मौका मिला। इसी सो के दौरान उनके बॉयफ्रेंड रास वारसविक से मुलाकात हुआ। इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले उन्होंने कहा “यही हुआ है अफसर है जिसकी मुझे तलास थी जो हमारी संस्कृति को जोड़ने की अनुमति देगा। और साथिया में चमक दमक और ग्लेम्बर बनाए रखेगा। वलिया ने इस टेलीविजन शो के लिए वेस्ट लंदन के विभिन्न लोगों के जीवन के बारे में गहन जानकारी इक्कठा की।

जैस्मिन वलिया का सिंगिंग डेब्यू (Jasmin Walia Singing debut)

जैस्मिन वलिया अभिनेत्री के साथ एक बेहतरीन सिंगर भी है जो 2016 में उन्होंने सिंगिंग करियर की शुरुआत Dum dee dee dum सॉन्ग से कया था। इस गाने को मात्र 3 दिन में एक मिलियन से अधिक व्यूज मिले उसके बाद उन्होंने कई सारे गाने गए जो ब्रिटिश चैनल के माध्यम से रिलीज किया।

उसके बाद उन्होंने दूसरा गाना गाया girls like me जिसे यूट्यूब चैनल के माध्यम से रिलीज किया गया था। इसी तरह से साल 2017 में टी-सीरीज के माध्यम से Temple सॉन्ग रिलीज किया। इस गाने को जैक नाइट और उनकी जैस्मिन वलिया द्वारा लिखा गया था। इसी साल उन्होंने एक और सॉन्ग Go Down रिलीज की इनके गाने को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा था इसलिए उन्होंने एक के बाद एक गाना डिलीट करते गए और सभी के सभी हिट रही।  

जैस्मिन वलिया का बॉलीवुड डेब्यू (Jasmin Walia Bollywood debut)

जैस्मिन वलिया नेवर्स 2018 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘ सोनू के टैटू की स्वीटी के’ गाने “बम डिग्गी” से किया। इस गाने को भारत में काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और यह गाना भारत में कई हफ्तों तक लगातार ट्रेनिंग में रहा था। फिलहाल इस गाने का यूट्यूब पर व्यूज एक बिलियन से भी अधिक है। इस गाने के बाद भारत में और भी ज्यादा पॉपुलर हो गई।

जैस्मिन वलिया न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर बिल बोर्ड – वन टाइम स्क्वायर पर “वांट सम” मैं प्रदर्शन करने वाले पहले ब्रिटिश भारतीय महिला गायिका बनी।

जैस्मिन वलिया का नेटवर्थ इनकम(Jasmin Walia Network Income)

जैस्मिन वलिया एक ब्रिटिश सिंगर और अभिनेत्री है और इनकी इनकम का मुख्य सोर्स एक्टिंग, सिंगिंग और एडवर्टाइजमेंट है। जिससे इन्हें इनकम जनरेट करती है और एक लग्जरी लाइफ जीते हैं। जैस्मिन की कुल संपत्ति की बात करें तो लगभग $800K डॉलर से  से भी अधिक है।

जैस्मिन वलिया का रोचक जानकारियां (Jasmin Walia about interesting fact)

  • जैस्मिन वलिया ब्रिटिश की एक प्रसिद्ध सिंगर और टेलीविजन अभिनेत्री है जिन्होंने अपनी करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी। 
  • जैस्मिन वलिया ने एक बॉलीवुड फिल्म में गाना गई थी बम डिग्गी डिग्गी  बम जो काफी पॉपुलर हुआ था। और तभी से भारत में उनकी प्रसिद्धि और भी बढ़ गई।  
  • आजकल हार्दिक पांड्या के साथ लव अफेयर को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती है। 
  • जैस्मिन वलिया का जन्म ब्रिटिश में हुआ था पर उनका परिवार मुख्य रूप से भारत का ही रहने वाले थे जो ब्रिटिश में जाकर बस गए थे।
Scroll to Top